Welcome to Meerut Tax Bar Association

The Meerut Tax Bar Association (Regd.) Meerut is one of the largest and oldest Bar Association of Western U.P. It was established in the year 1972. Late Shri. P.P. Jain Advocate was elected founder president and Shri. Ratish Mohan Advocate was elected first general secretary of the bar. The bar evolved to existing two hundred members from small size of founder members. The founder general secretary Shri. Ratish Mohan Ji is still working as patron of the bar and is showering his blessings and guidance for the welfare of the bar and its members. The Meerut Tax Bar Association is famous for congenial atmoshphere. It has cordial relations with bench also. Several meetings of bar with bench are organised during a year which provides a healthy and harmonial atmoshphere resulting in best out come. The bar has a unique composition. It works under the patron of elder committee which enlightens the bar by their valuable suggestions at the time of need. And hence a custom of respect and honour for seniors is evolving gradually. The bar is managed by an executive committee in which office bearers are elected or nominated each year. The session begins from 16th May each year. Our bar has largest space ever found with any bar for his members with at least two hundred sitting capacity. It is very well furnished and designed. It is fully air conditioned. It has a large liabrary with latest Journals, Acts and Rules. Its pleasant environment persuades for better working. A large number of its members are equipped with their seprate lockers which are maintained by the bar. The bar organises different study meets in which scholars from all over India do participate. It helps the members to equip with latest know how and knowledge. It organises family meetings also at least twice a year which increases harmoney amongst families of advocates. It organises several indoor and outdoor sports meets to keep its members fit physically as well as mentally. We welcome any positive suggestions, guidance from all over and try to adopt it for uplift and betterment for its memebers.



प्रिय अधिवक्ता बन्धुओं
सभी को सादर नमस्कार । सर्वप्रथम मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ की आपने मुझे वर्ष 2022-2023 हेतु संस्था का अध्यक्ष पद पर चुनकर सेवा करने का सुअवसर प्रदान किया । मैं स्वयं की और से एक अपनी पूरी कार्यकारणी की और से आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ की हम सब आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और निरंतर बार की निस्वार्थ सेवा करते रहेंगे । मैं अपनी महामंत्री श्री विपुल अग्रवाल के अथक प्रयासों की सरहाना करता हूँ की उनके सहयोग एवं समर्पण से बार के सभी कार्य निरंतर प्रगति की और अग्रसर है हार्दिक शुभकामनाओं सहित
आपका - प्रवीण जैन एडवोकेट
अध्यक्ष - मेरठ टैक्स बार एसोसिएशन


मेरठ टैक्स बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों को मेरा सादर नमन ।
संस्था ने जो जनरल सेक्रेटरी के रूप में मुझे संस्था की सेवा का अवसर प्रदान किया है उसके लिए मैं हृदय से आपके प्रति आभार व्यक्त करता हूँ और आप सभी को कोटिः धन्यवाद देता हूँ साधुवाद देता हूँ । हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता बंधुओं जिनका आशीर्वाद तथा मार्गदर्शन सदैव हमे प्राप्त होता है उनके प्रति आभार व्यक्त करना मैं अपना दायित्व हूँ । संस्था की और से यह आशवस्त करना भी मैं अपना दायित्व समझता हूँ की संस्था का हर सम्भव सहयोग आपके साथ है । आइये ! साथ साथ चले और मेरठ टैक्स बार एसोसिएशन को प्रांत में सर्वश्रेष्ठ बार एसोसिएशन बनाकर गौरव से अपना मस्तक ऊँचा करें ।
बहुत शारी शुभकामनाओं के साथ -------
आपका
विपुल अग्रवाल एडवोकेट
महामंत्री - मेरठ टैक्स बार एसोसिएशन


मेरठ टैक्स बार एसोसिएशन के सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं साथी अधिवक्ताओं को मेरा सादर नमन।
आज के आधुनिक युग मे स्वंय को अपडेट रखना परम आवश्यक है। इसी मनोभावना को लेकर हमने अपनी बार की वेबसाइट मे इनकम टैक्स , जी. एस. टी., वैट के साथ साथ बार की सभी गतिविधियों को अपडेट करने का भरपूर प्रयास किया गया है। जो कि आपसे मात्र एक क्लिक की दूरी पर है। जैसे ही आप www.meeruttaxbar.com पर क्लिक करेंगे , आप हमे अपने साथ पाएंगे।
आप सभी के सहयोग के बिना यह कार्य पूर्ण करना संभव नहीं था।
मंगल भावनाओ के साथ आप सभी को कोटिशः साधुवाद।
अमित जैन एडवोकेट
कोषाध्यक्ष - मेरठ टैक्स बार एसोसिएशन


प्रिय साथियों ,
सादर वन्दे ,
सर्वप्रथम मै मेरठ टैक्स बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी को धन्यवाद देता हूँ कि मुझ पर विश्वास कर के मुझे जो वेब संयोजक का दायित्व सौंपा गया है मै उसे पूरी कर्तव्यपरायणता के साथ निभाउंगा।
मेरा प्रयास रहेगा की मै समय पर अपनी बार के कार्यक्रमों एवं सूचनाओं को इस वेबसाइट पर अपडेट कर आप तक पहुंचाता रहूँ।
धन्यवाद् सहित
शंकर गुप्ता एडवोकेट
वेब संयोजक - मेरठ टैक्स बार एसोसिएशन
IMPORTANT LINKS

All Rights Reserved Copyrights 2023